नई दिल्ली: बॉलीवुड की क्वीन से मशहूर कंगना रनौट आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. फिल्मों में शानदार अभिनय की तरह असल जिंदगी में भी उन्होंने इस दिन अपने बर्थडे की शानदार शुरूआत की. कंगना ने इस महत्वपूर्ण दिन को अपने परिवार के साथ मनाने का निर्णय लिया. इतना ही नहीं, उन्होंने 31 साल पूरा करने पर अपने घर के बाहर 31 पौधे भी लगाए. पिछले दिनों मनाली स्थित अपने घर में गृह प्रवेश पूजा कराने के बाद अब परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता रही हैं. कंगना कुछ ऐसे ही कामों के लिए अपनी इंडस्ट्री में भी पहचानी जाती हैं. हमेशा बेबाक अंदाज में सही-गलत के फैसले लेने वाली कंगना की फिल्में जनसमूह को प्रभावित करने वाली होती हैं.
बता दें कि कंगना रनोट ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से अपना सफर शुरू किया और वह दिल्ली होते हुए आज मायानगरी की क्वीन बन चुकी हैं. कंगना रनोट ने ‘गैंगस्टर (2006)’ फिल्म से करियर की शुरुआत की थी, और आज वे झांसी की रानी बायोपिक करती नजर आ रही हैं. उनकी फिल्म ‘मेंटल’ के भी पोस्टर रिलीज हो रहे हैं. कंगना रनोट को पुरस्कार समारोहों में जाना कतई पसंद नहीं है और वे सेट पर समय पर पहुंचने के लिए पहचानी जाती हैं.