हिन्दुस्तान – कवि सुरेंद्र कुमार जोशी

अंतरराष्ट्रीय हिन्दी साहित्य प्रतियोगिता मंच – “हमारीवाणी”*
*प्रतियोगिता का विषय*
*संविधान / बाबासाहेब अंबेडकर / समान  / पिछड़े वर्ग / अधिकार / दर्जा / हिन्दुस्तान*
*हिन्दुस्तान*
दर्जा हो सामान सभी का,
एक समान अधिकार हो ।
सुख शांति समृद्धि वाला,
अपना हिंदुस्तान हो ।
पूरे भारतवर्ष को संवारता,
अपना संविधान है ।
हमें प्राणों से भी प्यारा,
अपना हिंदुस्तान है ।
पिछड़ा अगड़ा भेद मिटाकर,
समानता का अधिकार दो ।
हो जाए सुख समृद्ध भारत,
ऐसा अभय वरदान दो ।
विधि का विधान यही,
सभी एक समान है ।
हमें प्राणों से भी प्यारा,
अपना हिंदुस्तान है ।
संविधान के निर्माता,
बाबासाहेब आंबेडकर है ।
संविधान के अनुकूल सभी को,
समानता का अधिकार  है ।
पूरे भारतवर्ष को संवारता,
अपना संविधान है ।
हमें प्राणों से भी प्यारा,
अपना हिंदुस्तान है ।
सारा सच कहता है,
सुनलो सब बात ।
मुश्किल की घड़ीयो में,
सारे मिलकर रहेंगे साथ ।
पूरे भारतवर्ष को संवारता,
अपना संविधान है ।
हमें प्राणों से भी प्यारा,
अपना हिंदुस्तान है ।
सारा सच कहता है सच सच,
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान है,
हम सबका हृदय दिल धड़कन,
हमारा प्यारा हिंदुस्तान है ।
रचना का शीर्षक *हिंदुस्तान*
रचना पूर्ण रूप से मौलिक है सत्य एवं प्रमाणित है़ ।
कवि सुरेंद्र कुमार जोशी
ग्राम- जोलाय
तहसील- सोनकच्छ
जिला -देवास /मध्य प्रदेश