चुनाव आयोग – कवि सुरेंद्र कुमार जोशी

अंतरराष्ट्रीय हिन्दी साहित्य प्रतियोगिता मंच – “हमारीवाणी”*
*प्रतियोगिता का विषय*
*चुनाव / आयोग / निष्पक्ष / पंचायत / नगर निगम / विधायक / नेता / कार्यकर्ता / परिणाम*
*चुनाव आयोग*
चुनाव आयोग के नेतृत्व में,
आओ हम सब मतदान करें ।
हमारा प्रत्येक मत अमूल्य है,
आओ मिलकर हम मतदान करें ।
नेता नहीं बेटा चुनें सब,
आओ मिलकर हम मतदान करें।
हमारा प्रत्येक मत अमूल्य है,
आओ मिलकर हम मतदान करें ।
पंचायत आपकी अपनी है,
श्रेष्ठ सरपंच का चुनाव करें ।
हमारा प्रत्येक मत अमूल्य है,
आओ मिलकर हम मतदान करें।
कार्यकर्ता लगे प्रचार पर,
आदर्श सेवाभावी का चयन करें ।
हमारा प्रत्येक मत अमूल्य है,
आओ मिलकर हम मतदान करें।
नगर निगम विधानसभा मे,
राष्ट्रभक्त का चयन करें ।
हमारा प्रत्येक मत अमूल्य है,
आओ मिलकर हम मतदान करें।
निष्पक्ष होता चुनाव आयोग का,
इस बात का भी ध्यान धरे।
हमारा प्रत्येक मत अमूल्य है,
आओ मिलकर हम मतदान करें।
सच्ची सेवा का सुखद परिणाम,
जनता जनार्दन सेवा का कार्य करें
हमारा प्रत्येक मत अमूल्य है,
आओ मिलकर हम मतदान करें।
सारा सच कहता है सुनलो,
सदैव राष्ट्र सेवा संकल्प करें ।
हमारा प्रत्येक मत अमूल्य है,
आओ मिलकर हम मतदान करें।
सारा सच का कहना मानकर,
पूर्ण समय योगदान करें ।
हमारा प्रत्येक मत अमूल्य है,
आओ मिलकर हम मतदान करें।
सुरेंद्र करता निवेदन सबसे,
सच्ची सेवा सदा करें ।
हमारा प्रत्येक मत अमूल्य है,
आओ मिलकर हम मतदान करें।
रचना का शीर्षक *चुनाव आयोग*
रचना पूर्ण रूप से मौलिक है सत्य एवं प्रमाणित है़ ।
कवि सुरेंद्र कुमार जोशी
ग्राम- जोलाय
तहसील- सोनकच्छ
जिला -देवास /मध्य प्रदेश