
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने भारतीय क्रिकेटरों के सालाना कांट्रेक्ट की घोषणा कर दी है. अक्टूबर, 2019 से सितंबर, 2020 तक के लिए घोषित किए गए कांट्रेक्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा तथा जसप्रीत बुमराह को ग्रेड ए+ में रखा गया है. रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा, लोकेश राहुल, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव तथा ऋषभ पंत को ग्रेड ए में रखा गया है. खास बात यह है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को किसी ग्रेड में स्थान नहीं मिला है. इसके मायने यह लगाए जा रहे हैं कि एमएस धोनी अब बीसीसीआई की प्लानिंग का हिस्सा नहीं हैं और बोर्ड अब उनसे आगे देखते हुए नए विकेटकीपर पर दांव लगाने का मूड बना चुका है.
धोनी ने पिछले साल हुए वर्ल्डकप के बाद से ही एक भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. बीसीसीआई के सालाना अनुबंध में हिस्सा नहीं मिलने के बाद उनके भविष्य को लेकर अटकलों का जोर पकड़ सकता है. हालांकि धोनी इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम का नेतृत्व करेंगे.