दिल्ली की दिल दहलाने वाले बुराड़ी कांड की गुत्थी पुलिस ने करीब-करीब सुलझा ली है. सूत्रों के मुताबिक कई सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंचती दिख रही है कि फंदे से लटके मिले 11 शवों के पीछे कोई साजिश नहीं थी. वहीं दिल्ली सरकार और एलजी के बीच अधिकारों को लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया लेकिन फैसले के चंद घंटे के भीतर ही फिर से अधिकारों पर तकरार शुरू हो गई. पढ़ें- गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
बुराड़ी कांड: फांसी के लिए ‘मौत का सामान’ लाया था परिवार, CCTV से खुलासा
दिल्ली की दिल दहलाने वाले बुराड़ी कांड की गुत्थी पुलिस ने करीब-करीब सुलझा ली है. सूत्रों के मुताबिक कई सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंचती दिख रही है कि फंदे से लटके मिले 11 शवों के पीछे कोई साजिश नहीं थी, बल्कि पूरा परिवार अंधविश्वास के चक्कर में खुद फंदे से लटक गया.
SC के फैसले के बाद भी नहीं रुकी जंग, सर्विसेज विभाग ने सिसोदिया को लौटाई फाइल
दिल्ली सरकार और एलजी के बीच अधिकारों को लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया लेकिन फैसले के चंद घंटे के भीतर ही फिर से अधिकारों पर तकरार शुरू हो गई. सर्विसेज विभाग ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की भेजी गई फाइल को लौटा दिया है. भले ही सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर और मुख्यमंत्री के बीच अधिकारों के बंटवारे की रेखा खींच दी हो लेकिन लगता है अभी खेल बाकी है.
जेटली बोले- MSP बढ़ाने से राजकोषीय घाटे पर नहीं पड़ेगा असर
केंद्र सरकार की ओर से बुधवार को किसानों के लिए तोहफा दिया गया. मोदी सरकार ने खरीफ की फसलों के एमएसपी में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की. इस पर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि 14 फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने से सरकार के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य पर कोई असर नहीं पड़ेगा. चूंकि , चालू वित्त वर्ष के लिए बजट में खाद्य सब्सिडी के लिए पहले ही बड़े प्रावधान किये जा चुके हैं.
खराब मौसम के चलते बालटाल के बाद पहलगाम से भी रोकी गई अमरनाथ यात्रा
अमरनाथ यात्रा लगातार खराब मौसम और मार्ग के कारण गुरुवार को भी बाधित हो गई. आज पवित्र गुफा तक जाने वाले दोनों ही मार्ग बालटाल और पहलगाम खराब रास्ते के कारण बंद कर दिए गए. हालांकि हेलिकॉप्टर सेवा जारी है. इस बीच आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बाबा बर्फानी के दर्शन करने पवित्र गुफा जाएंगे.
कर्नाटक में JDS-कांग्रेस सरकार का पहला बजट, क्या किसानों को मिलेगी कर्ज माफी?
कर्नाटक में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी गुरुवार को अपना पहला बजट पेश करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान किसानों की कर्ज माफी की घोषणा की जाएगी. विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस और जेडीएस ने अपने-अपने घोषणापत्र में इसका ऐलान किया था.