
Non Stop Education &Social Walfare Foundation
जहाँ बच्चों को फ्री शिक्षा दी जाती है।
इसके अतिरिक्त अन्य एक्टिविटी भी कराई जाती है
जैसे कि अभी क्रिसमस समारोह में “सबके साथ फाउंडेशन” द्वारा बच्चों के लिए गिफ्ट,पुस्तकें, जॉकेट, अन्य बहुत उपहार बच्चों को फ्री में बांटा गऐ।
ओर बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए रंगारंग कार्यक्रम भी किये गए।इस संस्था की नींव करीब एक साल पहले मनीषा ठाकुर और वर्षा ठाकुर और उनके सहयोगियों सहित रखी गयी।
मैडम मनीषा जी का मानना है कि आज के समय मे जहाँ शिक्षा को बस एक कमाई का ज़रिया बना दिया है ।
जिसमे पैसे वाले परिवार के बच्चों को तो शिक्षा मिल जाती है
परन्तु गरीब घर के बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते है
इस क्रम में गरीब बच्चों के लिए फ्री शिक्षा देने के लिए आगे आए और अपनी युवा टीम के साथ मिलकर NSE&SWF को सुरु किया गया।
Non Stop Education & Social Walfare Foundation की मैन ब्रांच शहादरा में है।और एक ब्रांच सीमापुरी में खोली गई है।
आने वाले 2020 के लिए दाखिला सुरु हो गए है। अभिभावको से निवेदन है कि लिमिटिड सीट होने के कारण जल्द से जल्द एड्मिसन फॉर्म भरे।