मेरे शहर का नगर निगम*
शहर की साफ सफाई
मिलकर करते कर्मचारी भाई,
चाहे रोड या गलियों की सफाई हो,
चाहे नाली या नाला की सफाई हो
स्वच्छता का हर काम
करवाता है हमारा नगर निगम।
नल लगाने का काम,
बिल नहीं पटाने पर
नल बंद करने का काम,
बहुत अच्छे से निभाता है
हमारा नगर निगम।
नीव उठाने का परमिशन
घर बनाने का परमिशन
दिलवाता है
हमारा नगर निगम।
गार्डन में खुशबुदार फूल
छायादार वृक्ष
मखवाली घास
लगवाता है
हमारा नगर निगम।
गलियों और मुहल्लो
की खम्बो की लाइटे
चौक चौराहो की सफाई
व्यवस्था भी
करवाता है हमारा नगर निगम।
टूटे हुए छोटे छोटे
पुलों की मरम्मत,
कचरा उठाने की गाड़ी लाने की
जिम्मेदारी भलीभांति
निभाता है और
करवाता है हमारा नगर निगम।
*राम नारायण साहू “राज”*
हाउसिंग बोर्ड कालोनी नरदहा
रायपुर (छत्तीसगढ़)