एक अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है बिग बॉस-16, सलमान कर रहे हैं होस्ट
गौरी नागौरी राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब, दिल्ली और यूपी में स्टेज परफॉर्मेंस की वजह से पहले से ही जानापहचाना नाम हैं. गौरी, कोलंबिया की इंटरनेशनल डांसर शकीरा को खुद की आइडल मानती हैं. उनके स्टेज शोज देखने के लिए किस तरह की दीवानगी रहती है इसका सबूत हाल के दिनों में यूपी के जौनपुर में मिला था. यहां स्टेज पर चढ़ने और गौरी को देखने के लिए आपस में ही लोग भिड़ गए। ऐसे में प्रोग्राम के बीच में से ही बाउंसरों की मदद से गौरी को वहां से निकालना पड़ा था.
राजस्थान के नागौरी ज़िले के मेड़ता कस्बे से ताल्लुक रखने वाली गौरी जब आठवीं में पढ़ती थी तो अपने स्कूल के कल्चरल प्रोग्राम में परफॉर्म किया था. इसमें गौरी को पहला स्थान मिला और गौरी के डांसिंग टेलेंट की सभी ने बहुत तारीफ की. एक बार एक फंक्शन में गौरी को नाचता देख पिता नूर मोहम्मद और मां बेगम इतना नाराज हुए कि 12 दिन तक घर में बंद रखा. गौरी का अपने पिता नूर मोहम्मद से भावनात्मक तौर पर बहुत जुड़ाव था. नूर मोहम्मद राजस्थान लोक निर्माण विभाग में काम करते थे. साल 2010 में उनके इंतकाल के बाद गौरी ने खुद को बहुत टूटा पाया और एक साल तक डांस की दुनिया से दूर रहीं. सदमे से उबरने के बाद गौरी ने फिर डांसिंग को अपनाया.
गौरी नागौरी के शुरुआती दिनों में उनके ‘गौरी नाचे नागौरी नाचे’ सॉन्ग और इस में उनके डांस ने उन्हें प्रसिद्धि दिलाई स्टेज शोज़ का सुपरस्टार बना दिया. इसी गाने के बाद से तस्लीमा बानो का असली नाम भुला कर उन्हें गौरी नागौरी के नाम से जाना जाने लगा.
पिछले साल 8 मई को रिलीज हुए उनके डांस सॉन्ग ‘घाघरों’ ने रीजनल म्यूजिक इंडस्ट्री में एक ही दिन में 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज के साथ विश्व रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया था। उनसे पहले ये रिकॉर्ड पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के सॉन्ग के नाम था। इन दिनों गौरी नागौरी हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्रीज के फेमस एक्टर, रैपर, सिंगर, प्रोड्यूसर और डांसर सन्नी चौधरी के साथ जोड़ी बनाकर काम कर रही हैं.
गौरी को उनके डॉन्सिंग मूव्स के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाता है. ऐसे ट्रोलर्स के लिए गौरी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो एक अच्छे परिवार से हैं. भद्दे कमेट्स से उन्हें और परिवार को दुख होता है. अगर उनके डांस में कुछ ग़लत है तो ये ट्रोलर्स उन्हें देखते ही क्यों हैं.
बहरहाल मौजूदा दौर में उत्तर भारत में गौरी नागौरी का क्रेज़ हरियाणवी डांसर सपना चौधरी जैसा ही है.सपना चौधरी भी बिग बॉस सीजन 11 में हिस्सा लेकर घर घर में जाना जाने वाला नाम बन गई थीं. अब देखना होगा कि गौरी नागौरी अगर बिग बॉस सीज़न 16 में हिस्सा लेती है तो सपना चौधरी के उसी करिश्मे को दोहरा पाती हैं या नहीं.