आम चुराते कैमरे में कैद पुलिस अफसर, सस्पेंड
केरल के कंजीरापल्ली इलाके का वाकया
अगस्त की घटना का CCTV कैमरे से खुलासा
सस्पेंड सिविल पुलिस अफसर का नाम पी वी शिहाब
-खुशदीप सहगल
आम चीज़ ही ऐसी है ना छोड़ी जाए…जी हां ठीक सुना आपने…आम यानि के मैंगो…हर आम और ख़ास की पसंद है फलों का राजा आम…लेकिन इसी नामुराद आम के शौक ने केरल के एक सिविल पुलिस ऑफिसर यानि सीपीओ को सस्पेंड करा दिया है…ये पुलिस वाले जनाब आम खरीद कर नहीं बल्कि चुरा कर खाने के लिए ले जा रहे थे. वाकया कोट्टायम के कंजीरापल्ली इलाके का है…एआर कैम्प के सीपीओ की पहचान पी वी शिहाब के तौर पर हुई.
सबसे बड़ी बात है कि आम चोरी का ये वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सीपीओ शिहाब को बाकायदा पुलिस यूनिफॉर्म में पेटियों से आम चुरा कर अपनी बाइक में ऱखते देखा जा सकता है. कुल दस किलो आम चुराए गए थे. ये पूरा मामला केरल पुलिस की बहुत फजीहत कराने वाला है. जैसे ही मामला बड़े पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा, शिहाब को सस्पेंड कर दिया गया.
बढ़िया क्वालिटी के इन आमों की कीमत 500 रुपए किलो बताई गई है.ये मामला अगस्त में हुआ था. दरअसल फल सब्जियों का काम बहुत सुबह ही शुरू हो जाता हैं. बंद दुकानों के बाहर ही माल आ जाता है. कंजीरापल्ली-एक दुकान के बाहर डिलिवरी हुई आम की पेटियां रखी थीं क्योंकि दुकान अभी तक नहीं खुली थी. वहां यूनिफॉर्म में सीपीओ शिहाब गश्त पर होने की वजह से स्कूटी पर पहुंचा. शिहाब ने देखा कि वहां आस पास कोई नहीं हैं तो एक पेटी से दस किलो आम निकाल कर स्कूटी की डिक्की में रख दिए. लेकिन शिहाब को ये नहीं पता था कि उसकी सारी करतूत कैमरे में कैद हो जाएगी.