कॉलेज भी बिना कपड़े जाने वाला ‘मोगली’ मध्य प्रदेश के बडवानी के कन्हैया को कपड़े पहनना पसंद नहीं बीए सेकेंड इयर का छात्र, सिर्फ अंडरवियर-टॉवल में जाता है कॉलेज पढ़ाई में तेज़, बचपन में मां कपड़े पहनाती तो फाड़ देता था। -खुशदीप सहगल
क्या आप यकीन करेंगे कि आज के दौर में कोई स्टूडेंट कॉलेज जाता हो वो भी सिर्फ अंडरवियर और टॉवेल में…ये स्टूडेंट बचपन से ही कपड़े पहनना पसंद नहीं करता, स्कूल जाते वक्त तो टॉवेल भी नहीं लपेटता था लेकिन कॉलेज में उसने ऐसा करना शुरू कर दिया.
मध्य प्रदेश के इस मोगली को कोई कपड़े पहनने के लिए कह दे तो कई दिन तक उससे ये बात नहीं करता. इस स्टूडेंट का नाम है कन्हैया अवास्या, पिछले साल इसने बड़वानी के गवरमेंट कॉलेज में बीए फर्स्ट ईयर में एडमिशन लिया.
बचपन में मां ललिता कन्हैया को कपड़े पहनाती तो वो फाड़ कर फेंक देता था. पहले प्राइमरी स्कूल और फिर मिडिल स्कूल में भी कन्हैया सिर्फ अंडरवियर में जाता रहा. कन्हैया को देख रुडयार्ड किपलिंग की जगंल बुक के किरदार मोगली की याद आती है. पढ़ाई में अच्छा था, इसलिए अगली क्लासों में बढ़ता गया. दसवीं की बारी आई तो टीचर्स उसके नामांकन के लिए तैयार नहीं हुए. कलेकटर की स्पेशल परमिशन से उसका नामांकन हुआ. 11वीं में कन्हैया ने एग्रीकल्चर विषय लिया और अच्छे नंबरों से पास हुआ. कन्हैया के पढ़ाई में आगे बढ़ने में उसके टीचर्स रमेश चंद सराफ और थॉमस सर का बड़ा रोल रहा. कन्हैया के पिता गेंदालाल के पास तीन एकड़ की खेती और भैंस-बकरियां है। यही उनकी कमाई का जरिया है.
कन्हैया को अपना फोटो या वीडियो खिंचवाना पसंद नहीं, घर में कोई खींचता भी है तो उसे डिलीट कर दा है. कन्हैया अपनी मां से कहता था कि स्कूल-कॉलेज जाने की जगह बकरियां चराऊंगा. जब टीचर्स ने समझाया कि पढ़ाई किए बिना सही सम्मान नहीं मिलता तो वो कॉलेज जाने के लिए तैयार हुआ. बकरियों से आज भी कन्हैया को बहुत प्यार है और कॉलेज से लौटकर वो उन्हें चराने के लिए ले जाता है. कन्हैया बहुत कम बोलता है. कोई उससे कपड़े न पहनने की वजह पूछे तो बिल्कुल चुप लगा जाता है. सुंदर हैंडराइटिंग वाला कन्हैया कबड्डी का बढ़िया खिलाड़ी है.
कन्हैया मिर्च और सब्जियां नहीं खाता, उसे सिर्फ दूध और रोटी पसंद है. कन्हैया बाइक चला लेता है. चार भाई-बहनों में कन्हैया सबसे छोटा है. सबसे बड़ी बहन अंजुला की शादी हो चुकी है. बड़ी बहन की शादी में भी कन्हैया ने सिर्फ अंडरवियर पहन कर ही हिस्सा लिया था. एक बहन मंजुला नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है. कन्हैया का भाई विजय भी उसी के कॉलेज में पढ़ता है, दोनों ने बीए में इकोनॉमिक्स, हिंदी लिटरेचर और पॉलिटिकल साइंस विषय़ लिए हैं. विजय और स्टूडेंट्स की तरह जींस-शर्ट पहनकर कॉलेज जाता है, लेकिन कन्हैया अंडरवियर और टॉवेल में ही कॉलेज जाता है।