नई दिल्ली: काला हिरण शिकार मामले में दोषी पाए गए सलमान खान को जमानत मिल चुकी है. 2 दिन जोधपुर जेल में बिताने के बाद शनिवार रात मुंबई लौटे सलमान के घर फैन्स और बॉलीवुड सेलेब्स का तांता लगा हुआ है. इसी बीच रविवार रात सलमान अपने घर से बाहर निकले और को-स्टार की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए. सलमान पिछली रात ‘रेस-3’ में उनके को-स्टार साकिब सलीम की बर्थडे पार्टी अटेंड करने पहुंचे. इस पार्टी में ‘रेस 3’ की टीम के अलावा कई सेलेब्स देखे गए.
8 अप्रैल को 30 साल के हुए साकिब की बर्थडे पार्टी में सलमान खान के अलावा ‘रेस-3’ के स्टार्स बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस भी पहुंचे. सलमान की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह रितेश देशमुख, बॉबी देओल और तीन अन्य करीबी के साथ कार में बैठे दिख रहे हैं. सुनील शेट्टी बेटी अथिया के साथ बर्थडे बैश में पहुंचे. पार्टी अटेंड करने के बाद सलमान कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ एक कार में घर लौटे.

रितेश देशमुख, सलमान खान, बॉबी देओल और अन्य.

सलमान खान और यूलिया वंतूर.

सुनील शेट्टी.

अथिया शेट्टी.
टिप्पणियां
‘रेस-3’ के स्टार्स ने साकिब के जन्मदिन को खास बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें सलमान खान को छोड़कर फिल्म की पूरी टीम उन्हें अनोखे अंदाज में बधाईयां दे रही है.