Sridevi को लेकर इमोशनल हुए महेश भट्ट, याद आया 25 साल पुराना किस्सा

नई दिल्ली: भले ही श्रीदेवी इस दुनिया से अलविदा कह चुकी हैं, लेकिन उन्हें भुला पाना फैन्स के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा. श्रीदेवी के निधन से उनके परिवार के साथ बॉलीवुड सेलेब्स को भी गहरा धक्का लगा है. स्टार्स उन्हें सोशल मीडिया पर याद करते हैं. फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने दिवंगत अभिनेत्री से जुड़ी 25 साल पुरानी यादें साझा की है. बयान के मुताबिक, ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ की एक कड़ी में भट्ट ने 1993 की फिल्म ‘गुमराह’ की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी के बारे में एक कहानी साझा की. उन्होंने कहा, “फिल्म ‘गुमराह’ की शूटिंग के दौरान हमें पानी वाले सीक्वेंस की शूटिंग करनी थी, जिसे श्रीदेवी को करना था लेकिन मुझे बताया गया कि उन्हें (श्रीदेवी) को बुखार है और शायद शूटिंग स्थगित करनी पड़ सकती है.”

21 साल की हुईं श्रीदेवी की बड़ी बेटी, देखें जाह्नवी कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन की Inside Photos…

 उन्होंने कहा, “मैं उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित था. मैंने उनसे उनके कमरे में मुलाकात की, जब वह ठीक हो जाएंगी तो शूटिंग शुरू करेंगे क्योंकि उनकी हालत सही नहीं थी. लेकिन हैरान करने वाली बात थी कि उन्होंने शूटिंग स्थगित करने से मना कर दिया.”