कांग्रेस ने आप से कहा- बदले की राजनीति का उल्टा दांव पड़ेगा

Abhishek-Manu-Singhvi

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी द्वारा यह स्पष्ट किये जाने के बाद कि वह
पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ भ्रष्टाचार के
मामलों को आगे बढायेगी, कांग्रेस ने आज उसे आगाह
किया कि बदले की राजनीति की हमेशा उल्टी प्रतिक्रिया
होती है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने ट्वीटर पर
अपनी टिप्पणी में कहा जो लोग बदले की राजनीति
करते हैं उनसे मतदाता राजनीतिक बदला लेते हैं।
सिंघवी की यह टिप्पणी आप नेता मनीष सिसौदिया के
उस बयान के बाद आयी है कि आप सरकार पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और
उद्योगपति मुकेश अंबानी एवं अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर आगे
बढ़ेगी। सिसौदिया ने कहा कि पिछले साल केजरीवाल के 49 दिनों के
शासनकाल के दौरान दर्ज किए गए सभी मामलों पर आगे बढ़ा जाएगा।