भोपाल। स्कूली बच्चों के परिवहन में लगी वैन के संचालक आज मंगलवार को ज्ञापन लेकर सीएम हाउस पहुंचे। वैन संचालकों की मांग है कि पिछले कई दिनों से परिवहन ट्रैफिक पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई को बंद किया जाए। इसके साथ ही वैन संचालकों ने मांग की है कि बिना स्कूल का अनुबंध पत्र दिए उन्हें वैन परमिट दिलवाया जाए।
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से परिवहन ट्रैफिक पुलिस अवैध वैन संचालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इससे नाराज वैन संचालकों ने आज मंगलवार को सीएम हाउस पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इंडिया वन समाचार से चर्चा के दौरान मप्र स्कूल वाहन चालक सेवा समिति के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी ने कहा कि यदि कोई स्कूल उन्हें अनुबंध पत्र दें तो एसोसिएशन के लेटर हैड को ही मान्यता देते हुए आरटीओ से परमिट जारी किया जाएं। उन्होंने परिवहन विभाग ट्रैफिक पुलिस पर एसोसिएशन से संबद्ध वैन के खिलाफ जबरिया कार्रवाई करने का आरोप भी लगाया हैं