सारा सच पर प्रकाशित होने वाली पोस्ट / टिप्पणियों में निम्नलिखित बिंदु पाए जाने पर बिना किसी पूर्व सूचना के पोस्ट को हटाया जा सकता है अथवा सदस्यता को निलंबित / निरस्त किया जा सकता है।
- धर्म / जाति / लिंग / समूह / समाज अथवा व्यक्ति विशेष इत्यादि को अपमानित करने के उद्देश्य से लिखी गई पोस्ट अथवा टिप्पणियाँ पाए जाने पर।
- अपशब्द / यौनिक गालियों का प्रयोग होने पर।
- एक ही कंटेंट वाली पोस्ट 12 घंटे से पहले दुबारा प्रकाशित होने पर।
- हिंसात्मक शब्दों के प्रयोग होने पर।
- राष्ट्रद्रोह से जुड़े कंटेंट पर।
- माननीय न्यायलय अथवा माननीय राष्ट्रपति जैसी राष्ट्र की सर्वोच्च संस्थाओं के विरुद्ध झूठे / दुर्भावनापूर्वक लिखे कंटेंट पर।
- सभी उपयोगकर्ताओं के लिए यह जानना आवश्यक है कि हर समय सभी पोस्ट पर नज़र रखा जाना संभव नहीं है। इसलिए किसी ब्लॉग-पोस्ट के खिलाफ शिकायत मिलने तथा शिकायत में वास्तविकता पाए जाने पर ही “टीम सारा सच ” के लिए उक्त पोस्ट अथवा ब्लॉग पर कार्यवाही करना संभव है, अत: ऐसी किसी भी पोस्ट के आने पर तुरंत अपनी शिकायत दर्ज करें।
- नोट: भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत इंटरनेट पर किसी संस्था / व्यक्ति / धर्म / जाति / समाज इत्यादि के खिलाफ घृणास्पद अथवा मिथ्या आरोप लगाने वाले लेख / कमेंट लिखना प्रतिबंधित कर दिया गया है। यदि किसी लेख / ब्लॉग की भाषा पर आपत्ति पाई जाती है तो उसकी जिम्मेदारी पूरी तरह ब्लॉग / पोस्ट लेखक की होगी।
10. • Admission fee Rs. 1,000/- for News/Article publish in Print Media (One News/Article publish Per Month Only), Amount to be paid Advance only at the time of Annual Subscription as a (After Proper Verification ) Member PRESS/ORG.