नवाबों के शहर लखनऊ से दि राइटर्स हब राजधानी दिल्ली मे
अपने पहले ओपन माइक शो शुरु करने जा रहा है जिसमे दिल्ली के कलमाकरो के साथ-साथ बाहरी जगह के रचनाकरों को भी आमंत्रित किया गया है।
तो हो जाये तैयार अपनी कलम के साथ अपना हाल-ए-दिल बयाँ करने के लिए।
दि राइटर्स हब के चलो दिल्ली ओपन माइक में स्वागत आप सभी का तहे दिल से स्वागत है।
एक हसीन शाम हर्फ़ों और ज़ज़्बातों से भरी हुई जिसमें सराबोर होकर खो जाइये एहसासों में डूबे लफ़्ज़ों के समंदर में।
थोड़ा सुनिये और थोड़ा सुनाइये।
क्योकि लफ्ज़ और ज़ज़्बात कभी मरते नहीं।
कुल श्रेष्ठ 20 प्रतिभागियों को ही शो में प्रदर्शन का अवसर दिया जाएगा।
प्रत्येक प्रतिभागी को अधिकतम पांच मिनट का समय दिया जाएगा।
दिए गए समय में ही प्रतिभागी को अपनी रचना को स्वयं प्रस्तुत करना होगा।
निर्णायक समूह का अंतिम निर्णय ही मान्य होगा।
आप हमसे संपर्क कर सकते है।
ईमेल – Mail@thewritershub.in
विस्तृत जानकारी हेतु – www.thewritershub.in
मोबाइल संपर्क हेतु
शाश्वत शुक्ला – 9889594348
विकाश सक्सेना – 7210565779
रूपेन्द्र- 9716572653
घटनाक्रम सहयोगी-
प्रस्तुतकर्ता – दि राइटर्स हब
प्रायोजक – कला मंथन
मीडिया सहभागी – सारा सच
स्थान सहभागी – कुंजुम ट्रेवल कैफ़े
घटनाक्रम के जानकारी-
समय : 4 से 7, शाम
स्थान: कुंजुम ट्रेवल कैफ़े, हौज़ खास गाँव,
हौज़ खास, नई दिल्ली