अंतर्राष्ट्रीय
दक्षिण कोरिया : यून के महाभियोग केस में फैसले के दिन 10 में से 1 पुलिसकर्मी सोल में होगा तैनात

सोल, (वेब वार्ता)। राष्ट्रपति यून सुक योल पर महाभियोग मुकदमे में संवैधानिक न्यायालय जल्द निर्णय सुनाने वाला है। इसे देखते हुए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए जा रहे हैं। हालांकि फैसले के लिए अभी तारीख तय नहीं की गई है।
दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि फैसले के दिन सोल में करीब 10 में से 1 पुलिस अधिकारी को तैनात किया जाएगा। यह एक अभूतपूर्व कदम है, जो हाल ही में सोल जिला न्यायालय पर गुस्साए प्रदर्शनकारियों की भीड़ के हमले के बाद उठाया गया।
शुरुआत में पुलिस ने सोल के डाउनटाउन में 192 इकाइयों से लगभग 12,000 पुलिस कर्मियों को तैनात करने की योजना बनाई थी, लेकिन शनिवार को राष्ट्रपति यून के हिरासत से रिहा होने के बाद वे संख्या बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।